Advertisements










संजोत के साथ सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा शुरू

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर क्षेत्र में मनसा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। संजोत के मौके पर शनिवार को श्रद्धालुओं ने नहाय खाय के साथ देवी मनसा की पूजा अर्चना की। विभिन्न गांव के मनसा मंदिर एवं घरों में पूजा अर्चना हेतु देवी मनसा की प्रतिमा स्थापित की गई है। मनसा पूजा के मद्देनजर बलियापुर साप्ताहिक हाट में बकरे, कबूतर एवं बत्तख की खरीदारी के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ जुटी। हटिया में ग्राहकों की अपार भीड़ होने से बलियापुर- पतलाबाड़ी रोड पर समय-समय पर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। पूजनोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।













































