संगत पंगत के ध्वजारोहण समारोह में देशभक्ति की गूंज, वीर शहीदों को किया नमन वसुंधरा रेजिडेंसी में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लहराया तिरंगा, अमितेश सहाय ने दिया भाईचारे और एकता का संदेश

Advertisements

संगत पंगत के ध्वजारोहण समारोह में देशभक्ति की गूंज, वीर शहीदों को किया नमन

वसुंधरा रेजिडेंसी में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लहराया तिरंगा, अमितेश सहाय ने दिया भाईचारे और एकता का संदेश

डीजे न्यूज, धनबाद : हीरापुर स्थित वसुंधरा रेजिडेंसी में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संगत पंगत द्वारा भव्य झंडा तोलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमितेश कुमार सहाय ने तिरंगा फहराकर देश के वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में सहाय ने कहा कि हमें उन महान वीरों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने सभी को आपसी भाईचारे, राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश देते हुए देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। समारोह में देशभक्ति के गीत और नारे गूंजते रहे, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। कार्यक्रम में रवि भूषण श्रीवास्तव, उपेंद्र वर्मा, संजीव रंजन, संजय बक्शी, रमेश श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, बीके तिवारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में तिरंगे और राष्ट्र के सम्मान की रक्षा का संकल्प लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top