
सांड़ व आवारा पशुओं को पकड़ने का चलाया गया अभियान
डीजे न्यूज, देवघर:
श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अभियान शुरू किया गया है। इस कड़ी में मंदिर व आस-पास के क्षेत्रों में यत्र-तत्र बढ़ती संख्या में घुम रहे सांडों को श्रद्धालुओं व आमजनों से सुरक्षित करने के उदेश्य से कार्य किया जा रहा है। नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा रविवार को अभियान चलाकर दर्जन भर सांड़ को पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर रखा गया।
नगर आयुक्त ने बताया कि हरियाणा से बुल कैचर टीम और बुल कैचर वाहन के सहयोग से सांडो के साथ आवारा पशुओं को पकड़ने का काम किया जा रहा है। सांडो को पकड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। साथ हीं जितने भी आवारा जानवर शहर के सड़कों पर घुम रहे है, उन्हें पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जायेगा। नगर आयुक्त ने पशुपालकों से अपिल की है कि अपने जानवर को सड़कों पर न छोड़े।