सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी पहुंचे सिविल सर्जन, डायरिया पीड़ितों का जाना हाल 

Advertisements

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी पहुंचे सिविल सर्जन, डायरिया पीड़ितों का जाना हाल

 

लापरवाही के कारण डॉ श्रवण कुमार किए गए कार्य से मुक्त, लेकिन प्रभारी कौन यह अब तक नहीं हो सका तय 

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा मंगलवार सुबह करीब 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डायरिया से पीड़ित दर्जनों मरीजों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना एवं उचित उपचार को लेकर डॉक्टरों की टीम को कई आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर डायरिया से पीड़ित मरीजों की स्थिति की जानकारी ली तथा पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।

गौरतलब है कि टुंडी तथा पूर्वी टुंडी के कई गांव में कुछ दिनों से डायरिया का भयंकर प्रकोप बढ़ा है, जिसे लेकर स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप है। जिला स्तर से पूर्ण सहयोग दिए जाने के बावजूद डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में उपचारात्मक कार्यों में शिथिलता रखने के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार को कार्यों से मुक्त करते हुए डॉक्टर अलीमुद्दीन अंसारी को चिकित्सा पदाधिकारी टुंडी का प्रभारी बनाया गया था। हालांकि इसी बीच डॉक्टर अलीमुद्दीन अंसारी का स्थानांतरण शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद में हो गया। इसके कारण फिलहाल चिकित्सा पदाधिकारी टुंडी को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top