Advertisements



सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच करने पहुंची रांची की टीम
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : रांची एसआरएम की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। टीम ने अभिलेख, स्वास्थ्य केंद्र का भवन, दवा स्टोर, प्रसव गृह, दवा वितरण केंद्र, मलेरिया, टीवी आदि विभागों का जायजा लेते हुए आवश्यक जानकारी हासिल की। टीम ने ओपीडी में इलाज के लिए मरीजों से भी पूछताछ किया। केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राहुल कुमार ने टीम को स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी, बिल्डिंग की समस्या आदि के बारे में बताया। टीम में नोडल पदाधिकारी डॉक्टर अश्विनी कुमार, नलिन कुमार, विनय कुमार शामिल थे।
