साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी : डीएसपी

Advertisements

साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी : डीएसपी

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी थाना परिसर में डीएसपी डीएन बंका की अध्यक्षता में ईद और रामनवमी पर्वों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज के समय और रामनवमी पर निकलने वाले अखाड़ों के संबंध में चर्चा की गई, साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

डीएसपी डीएन बंका ने स्पष्ट किया कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन रामनवमी अखाड़ों को लेकर पूरी तरह सतर्क रहेगा। अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी दोनों त्योहारों को भाईचारे और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।

बैठक में रामपुर पंचायत में निकलने वाले अखाड़े पर विशेष चर्चा हुई। इस अवसर पर अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा, थानाध्यक्ष रवि कुमार, मुखिया मो. ऐनुल हक, अधिवक्ता बिपिन दां, संतलाल बाबा, ऐनुल अंसारी, सुशील कुमार, मनोज महतो, संतोष भगत, सुरेन्द्र मंडल, चिंतामणि दे, कृष्णा रविदास, काशिनाथ सोरेन, काजल मंडल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि विभिन्न क्षेत्रों में भी ईद और रामनवमी के मद्देनजर शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिनमें त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की जा रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top