


















































सामूहिक सत्याग्रह पर बैठे जोगता के नागरिक

सिजुआ स्टेडियम की रखरखाव और माली को बकाया वेतन देने की है मांग
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): सिजुआ स्टेडियम के उचित रखरखाव और माली सोमनाथ की बकाया वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब के बैनर तले नागरिकों ने शनिवार को सामूहिक सत्याग्रह पर बैठे। सिजुआ स्टेडियम में सत्याग्रह पर बैठे वक्ताओं ने बीसीसीएल प्रबंधन पर अनदेखी रवैया का आरोप लगाते हुए कहा कि पीट वाटर की आपूर्ति नहीं होने से मैदान में लगे कीमती घास नष्ट हो गया है। क्लब के सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैच आयोजित करने के उद्देश्य से इस स्टेडियम का निर्माण कराया गया था। यह स्टेडियम न सिर्फ भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बल्कि कोल इंडिया के लिए भी महत्वपूर्ण मैदान है। यह स्टेडियम कई राष्ट्रीय स्तर के मैच का गवाह है। स्टेडियम की देखरेख करने के लिए माली के रूप में सोमनाथ की नियुक्ति की गई।
हाल के दिनों में कंपनी प्रबंधन की अनदेखी रवैया के चलते स्टेडियम का अस्तित्व मिटता जा रहा है। बीते दो साल से माली को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। परिणामस्वरूप माली के परिजनों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि बार-बार प्रबंधन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराए जाने के बावजूद सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। मजबूरन कोल इंडिया की इस धरोहर को बचाने के लिए स्थानीय नागरिक, खेल प्रेमी और आमजनों ने सामूहिक सत्याग्रह पर उतरने को बाध्य होना पड़ा।



