



सामंजस्य बनाकर काम करें मजदूर व अधिकारी: डीपी

डीजे न्यूज, धनबाद: गोंदुडीह के वृंदावन इको पार्क में धकोकसं (बीएमएस) की ओर से बुधवार को वनभोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मजदूर, कार्यकर्ता व अधिकारी शामिल हुए। बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि संघ के पदाधिकारी मजदूरों व अधिकारी के साथ सामंजस्य बनाकर काम करते हैं। संघ ने हमेशा मजदूर हित मे काम किया है। मौके पर
कुसुंडा जीएम निखिल त्रिवेदी, पीबी एरिया जीएम गणेश साहा, आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह, विश्वकर्मा परियोजना पीओ संजय कुमार, गोंदुडीह पीओ दिलीप कुमार, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के मंत्री कृष्ण कुमार सिंह, महावीर चौहान, बीएमएस के जिला मंत्री धर्मजीत चौधरी, मुरारी तांती, उमेश सिंह, अयोध्या मिश्रा, सुशील सिंह, संतोष, प्रशांत, सत्यनारायण यादव, तारकेश्वर सिंह, कन्हैया सिंह, सत्येंद्र कुमार, पप्पू, प्रभु चौहान, विनोद, विक्की मंडल, बीएन झा, कालीपद महतो सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पूर्व डीपी मुरली कृष्ण रमैया ने जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहाँ एक वाटर कूलर प्रदान किया। साथ ही गोधर में एक मेडिकल शिविर का उद्घाटन भी किया।



