सामाजिक उत्थान के लिए झारखंड कर्पूरी नाई विकास संघ का गठन नाई समाज की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित

Advertisements

सामाजिक उत्थान के लिए झारखंड कर्पूरी नाई विकास संघ का गठन

नाई समाज की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित

डीजे न्यूज, बोकारो: नाई समाज की बैठक बोकारो जिला के तालगड़िया मोड़ स्थित जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर के फार्म हाउस में शनिवार को हुई। इस कार्यक्रम में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़ तथा रांची सहित विभिन्न जिलों से नाई समाज के लोगों का महाजुटान हुआ।

सामाजिक संस्था का गठन

समाज के उत्थान सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु सर्वसम्मति से झारखंड कर्पूरी नाई विकास संघ के नाम से सामाजिक संगठन का गठन किया गया। बैठक में बोकारो जिला निवासी सह बोकारो नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ श्री शिवप्रसाद प्रमाणिक एवं धनबाद जिला निवासी श्रीराम होस्पीटल के संस्थापक डॉ श्री गौतम कुमार ठाकुर संयुक्त रूप से उपस्थित थे।

तीन प्रस्ताव पारित

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से तीन दिन के भीतर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करने, झारखंड सरकार द्वारा घोषित, झारखंड आंदोलनकारियों की सूची में नाई समाज के सभी लोगों को सम्मानित करने, समाज की मासिक बैठक प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को नियमित रूप से करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

ये थे मौजूद
मौके पर भाजपा नेता सह समाजसेवी योगेश ठाकुर, समाजसेवी भरत कुमार नापित, उमेश ठाकुर, सिंदवारटांड, रंजीत ठाकुर, गंगाधर प्रमाणिक, किरन कुमार प्रमाणिक, गुलाब ठाकुर, अजय कुमार ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी सीताराम ठाकुर, शिवनंदन शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top