


सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु सिन्हा का निधन,
शोक में डूबा इलाका
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद): हिंद नगर कर्माटांड़ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु कुमार सिन्हा (58 वर्ष) का निधन शनिवार को हो गया। रविवार दोपहर बाद खुदिया घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। डेढ़ माह पूर्व उनके हृदय का ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ती गई । परिवार में पत्नी नीलम सिन्हा, पुत्र पॉलिटेक्निक रांची का छात्र अगस्ते प्रियदर्शी तथा पुत्री आकाश कोचिंग धनबाद की फैकल्टी मुस्कान प्रिया है।
वह पत्रकार प्रियेश सिन्हा व अनुराग प्रदीप के अग्रज एवं सीआई स्वर्गीय राज किशोर प्रसाद के पुत्र थे । वह नागरिक समिति के सचिव, चित्रगुप्त महापरिवार समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए थे ।
उनके निधन पर नागरिक समिति संरक्षक अधिवक्ता जया कुमार, डॉ अनिल कुमार, शरत दुदानी, नंदलाल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, राजू साव, आनंद जायसवाल, जितेश जायसवाल, बाबू भगत, बलराम साव, अमित ओझा, अमरदीप सिंह आदि ने संवेदना प्रकट की है । उनके आकस्मिक निधन पर पूरा मास्टर कॉलोनी शोकाकुल है।