
सामाजिक कार्यकर्ता सुनील ने की गिरिडीह स्टेडियम के जीर्णोद्धार की मांग
डीजे न्यूज, गिरिडीह:
लाखों रुपयों की लागत से निर्मित गिरिडीह स्टेडियम अपनी बदहाली की गाथा गा रहा है। इस स्टेडियम की हालत बद से बदतर हो चुकी है। रख- रखाव एवं देखभाल के अभाव में इसमें जगह-जगह झाड़ियां उग गई है तथा स्टेडियम के अंदर कीचड़ ही कीचड़ हो चुका है। इसके कारण लोग इसका उपयोग कर पाने में असमर्थ हो रहे हैं। यह कहना है शहर के सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल का।
इस बाबत सुनील ने राज्य सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के संयुक्त सचिव मोहम्मद आसिफ हसन को पत्र देकर स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है। सुनील ने कहा है कि जीर्णोद्धार की दिशा में अति शीघ्र कदम उठाया जाए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। जनहित में खंडेलवाल ने भरोसा जताया है कि इस स्टेडियम के जीर्णोद्धार हेतु सरकार के द्वारा निश्चित ही संज्ञान लिया जाएगा।