सामाजिक और नागरिक समस्याओं के समाधान के लिए बनी सिविल सोसाइटी  

Advertisements

सामाजिक और नागरिक समस्याओं के समाधान के लिए बनी सिविल सोसाइटी  

उद्देशिका और संविधान के प्रस्तावित प्रारूप को सर्वसम्मति से मिली स्वीकृति 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मारुति टावर स्थित ग्लोबल इंफो स्पेस में “सिविल सोसाइटी, गिरिडीह” की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सोसाइटी की उद्देशिका और संविधान के प्रस्तावित प्रारूप को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। प्रारूप समिति द्वारा पिछले दो-तीन बैठकों में हुए गहन मंथन के बाद प्रस्तुत संशोधनों और सुझावों को स्वीकार कर यह निर्णय लिया गया।

कार्यकारिणी गठन पर होगा अगली बैठक में फैसला

 

बैठक में यह तय किया गया कि “सिविल सोसाइटी, गिरिडीह” के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने, कार्यकारिणी का गठन करने और पदाधिकारियों के चयन को लेकर निर्णय समिति की अगली आम बैठक में लिया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति की अपील की गई है।

सभी नागरिकों से जुड़ने की अपील

 

सिविल सोसाइटी ने गिरिडीह की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। समिति ने आम जनता से आग्रह किया कि वे इस मंच के माध्यम से अपने विचार और सहयोग प्रदान करें।

बैठक में कई प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद

 

इस अहम बैठक में गिरिडीह की कई प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य रूप से श्री निर्मल झुनझुनवाला, सुनील खंडेलवाल, देवराज आनंद, महेश्वर नाथ सहाय (नन्हे जी), सुधीर अग्रवाल, राजेंद्र त्रिपाठी, शंकर पांडेय और लखन लाल उपस्थित थे।

 

“सिविल सोसाइटी, गिरिडीह” का उद्देश्य शहर की सामाजिक और नागरिक समस्याओं के समाधान के लिए एक सशक्त मंच तैयार करना है, जिससे सामूहिक प्रयासों से सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top