Advertisements


सालदहा और गंगापुर लिलोरी मंदिर के पास बनेगा पीसीसी पथ,
विधायक मथुरा ने किया दोनों योजनाओं का शिलान्यास
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सालदहा से शमशान घाट तक और गंगापुर लिलोरी मंदिर से रूपलाल किस्कू के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्र के इन दोनों महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। विधायक ने कहा कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। ग्रामीणों को यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दोनों सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही ग्रामीणों को यह सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा। मौके पर झामुमो के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
