

साक्षरता सप्ताह के तहत बच्चों ने निकाली रैली
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद, पलामू: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार फर्स्ट फेज में राजकीय मध्य विद्यालय हुसैनाबाद पलामू द्वारा सोमवार को साक्षरता रैली निकालकर विभिन्न चरणों में होनेवाले कार्यक्रम का आगाज किया गया। बच्चे हाथ में आधी रोटी खायेंगे, फिर भी स्कूल जायेंगे। मुर्गी बकरी चरती जाये मुनिया बेटी पढ़ती जाए स्लोगन लिखे तख्तियां लिये हुये थे।
बच्चे विद्यालय के पोषक क्षेत्रों हैदरनगर रोड, कुर्मी टोला ,बगांधी चौक,बमेन मार्केट और अंबेडकर चौक का भ्रमण किया। शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि साक्षरता का अर्थ है प्रभावी ढंग से पढ़ने लिखने, बोलने और सुनने की क्षमता। ये कौशल हमें अपनी बात स्पष्ट रुप से व्यक्त करने, दूसरों की बात सुनने, ज्ञान प्राप्त करने और अपने आस पास की दुनिया को समझने में मदद करते हैं। साक्षरता का विकास बच्चे की शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।शिक्षा संस्कार की जननी है, साक्षर व्यक्ति अपने अधिकार के साथ कर्तव्य को भी बखूबी समझता है ,राष्ट्र का सच्चा, सजग नागरिक बनाता है। प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता, मुहम्मद जुबैर अंसारी, राजेश कुमार सिंहा, सुषमा पांडेय, आशा कुमारी, पूनम कुमारी, रश्मि प्रकाश थे।
