



साक्षरता प्रेरक संघ का प्रतिनिधिमंडल विधायक मथुरा से मिला

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : साक्षरता प्रेरक संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो से उनके सिजुआ स्थित आवासीय कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने साक्षरता प्रेरकों की मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा। संघ की मांगों में संविदा कर्मी, अनुबंधकर्मी की सूची में शामिल करने, पंचायत लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरकों को समायोजन करना, 31 मार्च 2018 से बकाया मानदेय का भुगतान आदि शामिल हैं। संघ के अध्यक्ष
गोविन्द प्रसाद रवानी ने कहा कि साक्षरता कर्मी और प्रेरकों ने 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों का सर्वेक्षण कार्य किया। साथ ही असाक्षरों को साक्षर बनाया। मनरेगा योजना के तहत जागरूकता सह सोशल ओडिट, सामाजिक आर्थिक जनगणना, पशु गणना, प्रधानमंत्री जनधन योजना का खाता खुलवाना, स्कूल चलो अभियान, पल्स पोलियो, कुष्ठ उन्मूलन, फाइलेरिया उन्मूलन, स्वच्छ भारत अभियान आदि कार्यों को भी किया गया। विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को सीएम से मिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर मनोज रवानी, योगेश्वर रवानी , सुनील कुमार प्रसाद एवं अन्य प्रेरक उपस्थित थे ।




