Advertisements




साइबर ठगों ने गुम हुए मोबाइल से बैंक खाते से चार लाख रुपये उड़ाए

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणटुंडा निवासी मोहम्मद इमामन मंगलवार को सब्जी खरीदने इसरी बाजार गए थे। इसी दौरान उनका मोबाइल फोन गुम हो गया। मोबाइल गुम होने के बाद वह किसी साइबर अपराधी के हाथ लग गया, जिसके बाद अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया स्थित उनके खाते से ₹4,00,000 की ठगी कर ली।
पीड़ित को जब खाते से राशि निकलने की जानकारी हुई तो वह स्तब्ध रह गया। मामले को लेकर मोहम्मद इमामन ने साइबर थाना गिरिडीह में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और साइबर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।



