



साइबर अपराधी ने डीसी का बनाया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट

डीसी ने आमजनों को सतर्क रहने का किया अपील
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन के नाम एवं प्रोफाइल फोटो का दुरुपयोग करते हुए किसी साइबर अपराधी ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट(+84 946654020) बनाया है। इसके जरिये साइबर अपराधी प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों को मैसेज कर ठगी करने का प्रयास कर रहा है। ठग के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है।
उपायुक्त ने आमजनों को सतर्क रहने का किया अपील
उपायुक्त ने आमलोगों को सतर्क रहने और ऐसे ठग के किसी भी झांसे में नहीं आने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी अनाधिकृत फोन नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट से पैसों की मांग की जाती है या किसी प्रकार का प्रलोभन, लिंक भेजा जाता है, तो उसे तुरंत ब्लॉक कर संबंधित सोशल मीडिया में रिपोर्ट करें। साथ ही किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक को क्लिक करने से बचें।



