
साहू समाज ने हर दौर में देश और समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : ढुलू महतो
भामाशाह की जयंती पर साहू समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा द्वारा मंगलवार को नगर भवन में दानवीर भामाशाह की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। इस आयोजन में समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति ने एकता और जागरूकता का परिचय दिया। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बालगोविंद साहू ने की और संचालन महासचिव धर्म प्रकाश ने किया।
इस विशेष मौके पर धनबाद सांसद ढुलू महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत भामाशाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से की गई। मंच पर उमा चरण प्रसाद साहू, संजय कुमार साहू, हरगोरी साहू, श्यामसुंदर साहा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
मुख्य अतिथि ढुलू महतो ने भामाशाह के त्याग और बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसे महापुरुषों की शिक्षाओं को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि साहू समाज ने हर दौर में देश और समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सभा में समाज के प्रतिष्ठित लोगों डॉ. ज्ञान प्रकाश, संजय कुमार साव, कृष्णा साव, बासुदेव साहू सहित अन्य को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के बाद नगर भवन से टॉवर चौक तक एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भामाशाह अमर रहें के जयघोष से शहर गूंज उठा।
नायक बाबा ट्रस्ट अध्यक्ष मोहन प्रसाद साव, Tufcon TMT के निदेशक व ट्रस्ट सचिव राम लखन गुप्ता सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह को सफल बनाने में मनोज साव, दीपक गुप्ता, मनीष गुप्ता, विकास साव, सोनू साव समेत नगर कमिटी के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए, जिससे समाज की मजबूती और समर्पण का उदाहरण सामने आया।