



साहित्यकार अजीत राय की चौथी स्मरण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद : साहित्यकार अजीत राय की चौथी स्मरण दिवस पर सिंदरी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर संतोष कुमार महतो तथा राज नारायण तिवारी द्वारा रचित “जनवादी गीत एक चिंगारी” का विमोचन भी किया गया।

अजीत राय के साहित्यिक योगदान को किया गया याद
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. वरुण कुमार सरकार ने कहा कि बांग्ला – हिन्दी कथा साहित्य के क्षेत्र में एक अनोखी भाषा-शैली के प्रवर्तक माने जाने वाले अजित राय का जन्म भारत की कोयला राजधानी धनबाद जिले की सीएफआरआई कालोनी में सन् 1962 की 15 जनवरी को हुआ था। उन्होंने कहा कि अजीत राय ने अपनी लेखनी के माध्यम से धनबाद के प्राचीन इतिहास के साथ-साथ यहां की राजनीति, स्वतंत्रता आंदोलन, कोयला उद्योग, मजदूर आंदोलन, माफिया तंत्र, अपराध, अर्थव्यवस्था, यहां की कृषि, नदी नाले, पहाड़, जंगल, संस्कृति, साहित्य, आदि की प्रमाणिक दस्तावेज पेश की है।
अजीत राय स्मारक समिति के महासचिव ने की श्रद्धांजलि
अजीत राय स्मारक समिति के महासचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि साहित्यकार अजीत राय ने अपनी लेखनी के माध्यम से धनबाद के इतिहास की मूल तह की खोज कर ऐतिहासिक तटस्थता तथा तर्कपूर्ण विश्लेषणों के माध्यम से विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया है।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए अजीत राय के परिजन
श्रद्धांजलि सभा में अजीत राय के बड़े भाई मानिक राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में अनामिका, अंजन चक्रवर्ती, शर्मिष्ठा सेनगुप्ता, रवि सिंह, संतोष कुमार महतो, राज नारायण तिवारी, उपासी महताइन, रानी मिश्रा, हेमंत कुमार जयसवाल, गौतम प्रसाद ने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में भोला नाथ राम, सविता देवी, रीमा यादव, मुकेश कुमार, सुरेंद्र पांडेय, जगन्नाथ साह, मधेश्वर भगत, अजीत कुमार मंडल, शिबू कुमार राय आदि ने शिरकत की। रजनीकांत मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
