साहित्यिक पत्रिका पहल के संपादक का निधन साहित्य विमर्श धनबाद के सदस्यों‌ ने जताया शोक ज्ञानरंजन का निधन साहित्य जगत के एक युग का अंत: रामचंद्र

Advertisements

साहित्यिक पत्रिका पहल के संपादक का निधन

साहित्य विमर्श धनबाद के सदस्यों‌ ने जताया शोक

ज्ञानरंजन का निधन साहित्य जगत के एक युग का अंत: रामचंद्र

डीजे न्यूज, धनबाद: साहित्यिक पत्रिका पहल के महान संपादक एवं प्रख्यात कथाकार ज्ञानरंजन के निधन पर साहित्य विमर्श धनबाद के सदस्यों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोकसभा की अध्यक्षता साहित्य विमर्श धनबाद के संस्थापक अध्यक्ष रामचन्द्र मिश्र ने की। उन्होंने इसे साहित्य जगत के एक युग का अवसान बताया। सचिव जयंत चक्रपाणि ने ज्ञानरंजन के निधन को हिन्दी जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया तथा एक संवेदनशील साहित्यकार का जाना कहा।


शीला पात्रो ने इसे हिंदी साहित्य के अभिभावक संपादक का चले जाना बताया। साहित्य विमर्श से जुड़े मथनचंद्र दसौंधी, अवनिकांत झा, कमलदेव मंडल, विनीता झा, संध्या रानी, प्रवीण कुमारी, नुसरत परवीन, प्रवीण कुमार लाला, ब्रजकिशोर चौबे आदि ने भी शोक संवेदना प्रकट की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top