साहिल शर्मा ने गेट परीक्षा में नौवां स्थान हासिल कर बढ़ाया तोपचांची का मान

Advertisements

साहिल शर्मा ने गेट परीक्षा में नौवां स्थान हासिल कर बढ़ाया तोपचांची का मान

डीजू न्यूज, तोपचांची, धनबाद : प्रखंड के सिरसागढ़ा गांव निवासी साहिल शर्मा ने गेट माइनिंग इंजीनियरिंग परीक्षा में देशभर में नौवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। साहिल की इस उपलब्धि से गांव और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

गांव में जश्न, स्वजनों को मिल रही बधाइयां

बुधवार शाम गेट परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित होते ही साहिल के स्वजनों और ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बन गया। पिता सुरेश बढ़ई और माता वीणा शर्मा को गांववासियों ने बधाइयां दीं।

बचपन से ही मेधावी रहे साहिल

साहिल के पिता सुरेश बढ़ई ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है और उन्हें उम्मीद थी कि वह गेट परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। साहिल इस समय आईआईटी (बीएचयू) में अध्ययनरत हैं और इस वर्ष उनका कोर्स पूरा होने वाला है।

परिवार का सामाजिक योगदान

साहिल की माता वीणा शर्मा सिंहदाहा पंचायत की पूर्व मुखिया रह चुकी हैं, जबकि पिता सुरेश बढ़ई संसद प्रतिनिधि के रूप में भी सेवा दे चुके हैं। साहिल की सफलता से परिवार और पूरे गांव में जश्न का माहौल है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top