सड़कों पर जानबूझकर पशुओं को छोड़ने वालों को लगेगा आर्थिक दंड

Advertisements

सड़कों पर जानबूझकर पशुओं को छोड़ने वालों को लगेगा आर्थिक दंड

डीजे न्यूज, धनबाद:

आवारा पशुओं के सड़कों पर विचरण की समस्या के निवारण के लिए समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को गौशाला समिति के साथ बैठक हुई। अध्यक्षता डीसी आदित्य रंजन ने की।

नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा पशुओं के विचरण से संबंधित जानकारी उपायुक्त को दी। इसके अलावा विभिन्न गौशाला से आए संचालकों ने भी अपने मंतव्य एवं समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखी।

उपायुक्त ने कहा कि पशुओं के सड़कों में विचरण के कारण सड़क जाम के साथ-साथ प्रतिवर्ष कई सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। जिसमें हम कई बहुमूल्य जिंदगियां खो देते हैं। मानव जीवन के साथ-साथ पशुधन की भी हानि होती है। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं को नजदीकी गौशालाओं में भेजने की कार्यवाही की जाएगी। साथ हीं ऐसे लोग जो जानबूझकर पशुओं को छोड़ते हैं उन्हे आर्थिक दंड भी दिया जाएगा। इसके अलावा आवारा पशुओं को गौशाला में रखने हेतु शेड निर्माण से संबंधित दिशा निर्देश नगर आयुक्त को दिए।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार के अलावा विभिन्न गौशाला के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top