


















































सड़क सुरक्षा माह : 105 यूनिट रक्तदान से जीवन रक्षा का संदेश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत शुक्रवार को समाहरणालय प्रांगण में सड़क सुरक्षा समिति एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्वयं रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को उपहार स्वरूप हेलमेट भी प्रदान किया गया। इस शिविर में कुल 105 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि दुर्घटना या गंभीर बीमारी के कारण जब किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है, तब समय पर रक्त उपलब्ध होने से उसकी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि गिरिडीह जिले में रक्त की कमी के कारण किसी की जान न जाए, इसके लिए लगातार ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जिलेभर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रक्तदान शिविर भी इसी कड़ी का हिस्सा है, जिससे सड़क सुरक्षा और मानवीय संवेदनाओं को एक साथ जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है और इससे स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि यह हृदय स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। साथ ही सभी को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।



