
सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली सुविधाओं को सुदृढ़ करना प्राथमिकता : मथुरा
टुंडी विधायक ने नावाटांड में किया सड़क का शिलान्यास
डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद) : टुंडी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत नावाटांड गांव में चेतलाल राम के घर से राजू मियां के घर तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार शाम करीब 4 बजे टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। यह सड़क निर्माण कार्य जिला योजना अनाबाद निधि के अंतर्गत कराया जा रहा है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जिप सदस्य मीणा हेंब्रम, फतेहपुर पंचायत के मुखिया दुबई मुर्मू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, बसंत महतो, मदन महतो, शंकर भगत, चेतलाल राम, किशोर गुप्ता, राजू मियां, प्रियांशु कुमार, दीपक कुमार समेत कई स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे।
शिलान्यास के दौरान विधायक मथुरा महतो ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास झामुमो सरकार की प्राथमिकता में है, और आगे भी इस तरह के विकास कार्य लगातार होते रहेंगे। स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस सड़क के बनने से आवागमन में सुविधा होगी और गांव का विकास तेज़ी से होगा।