सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Advertisements

सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :

धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड से विकास के दावों के बीच भ्रष्टाचार की एक गंभीर तस्वीर सामने आ रही है। बड़बाद से बारकेतनी तक डीएमएफटी फंड से बन रही सड़क में बरती जा रही भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक (ठेकेदार) द्वारा सड़क निर्माण के मानकों की अनदेखी की जा रही है। बार-बार चेतावनी के बावजूद सुधार न होने पर ग्रामीणों ने बैठक कर अब धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन को लिखित शिकायत सौंपने का निर्णय लिया है।

ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जिस सड़क के लिए उन्होंने कभी ‘वोट बहिष्कार’ तक किया था, आज वही सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। न तो सही जगह पर गाडवाल और कलभर्ट बनाए जा रहे हैं और न ही गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि बाहर से अच्छी सामग्री लाने के बजाय खेत की मिट्टी से ही सड़क की भराई की जा रही है।

सड़क की चौड़ाई मानकों के अनुरूप नहीं है, जिससे यह संकीर्ण होती जा रही है।

संवेदक को बार-बार बोलने के बावजूद कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं किया गया।

बैठक में शामिल सभी ग्रामीणों ने की हमलोग एकजुट होकर डीसी आदित्य रंजन से जांच और उचित कार्रवाई की मांग करेंगे।

वही रघुनाथपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील कुमार ने कहा

“हमने सालों तक सड़क के लिए संघर्ष किया, वोट का बहिष्कार किया तब जाकर यह योजना मिली। लेकिन संवेदक अपनी मनमानी कर रहा है। जहां कलभर्ट की जरूरत है वहां काम नहीं हो रहा और गुणवत्ता पूरी तरह गायब है। हम चुप नहीं बैठेंगे और डीसी साहब को इसकी पूरी रिपोर्ट

देंगे।”

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top