सड़क निर्माण कर रही कंपनी के हाइवा से कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग 

Advertisements

सड़क निर्माण कर रही कंपनी के हाइवा से कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग

 

पीड़ित ने पीछा कर हाइवा को रोका, हंगामा के बाद कंपनी मुआवजा देने तैयार 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : गोविंदपुर-साहिबगंज फोरलेनिंग कार्य में लगे त्रिवेणी इंजिकोम्स प्राइवेट लिमिटेड का एक हाइवा शंकरडीह के पास एक स्विफ्ट कार (जेएच 10डीबी 2208) को ठोकर मारकर निकल गया। दुर्घटना में कार सवार तो बाल बाल बच गए लेकिन कार रगड़ा गया।

घटना के बाद कार चालक ने पीछा करते हुए भूतगड़िया के पास हाइवा को रोक लिया। उक्त कार के साथ और भी कई वाहन साथ चल रहे थे जो गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मस्जिद ढलाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। सभी कार सवार एकत्रित हुए और क्षतिग्रस्त कार की मुआवजा राशि की मांग करने लगे। हो-हंगामा बढ़ते देख किसी ने कंपनी प्रबंधन और पुलिस को फोन पर सूचना दी। कंपनी के प्रतिनिधि भूतगड़िया पर पहुंच कर मुआवजा राशि देने पर सहमत हुए। पुलिस भी पहुंची तब तक मामला शांत हो चुका था।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top