सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता, घटिया सामग्री का किया जा रहा उपयोग: डा. नीलम मिश्रा

Advertisements

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता, घटिया सामग्री का किया जा रहा उपयोग: डा. नीलम मिश्रा
डीजे न्यूज, धनबाद: झामुमो धनबाद महानगर समिति का प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय सदस्य सह मीडिया पैनलिस्ट डॉ. नीलम मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को मनईटाड़ छठ तालाब के समीप सांसद मद से निर्मित हो रही सड़क का निरीक्षण किया। मीडिया से बात करते हुए डा. नीलम ने कहा कि जनता की शिकायत के आलोक में सड़क का जायजा लिया। सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। घटिया सामग्री का उपयोग किया गय और सड़क की मोटाई मात्र दो इंच है, जो तकनीकी मानकों का खुला उल्लंघन है। इस निकृष्ट कार्यशैली से यह स्पष्ट है कि सांसद मद की राशि का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने बताया हैं कि 35 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद यह सड़क बन रही थी। विडम्बना यह है कि 35 वर्षों से धनबाद में भाजपा के ही सांसद, विधायक और मेयर रहें हैं परंतु भाजपा से धनबाद की जनता को केवल धोखा और छलावा मिला। बहुत जल्द झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मुलाकात कर इस सड़क निर्माण की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने तक आंदोलन करेगा।


निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने भी भारी आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि भाजपा के लंबे शासनकाल में धनबाद का विकास पूरी तरह ठप रहा है। मौके पर महानगर अध्यक्ष मंटु चौहान, जिला प्रवक्ता समीर रवानी, महानगर उपाध्यक्ष राजू प्रमाणिक, राजेश तुरी, सप्पू महतो, आज़ाद महतो, कुणाल पांडेय, अपर्स चौधरी, सूरज सोरेन थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top