
सड़क मरम्मती, नालियों की सफाई एवं पाइपलाइन लीकेज त्वरित दुरुस्त करने के दिए निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद:
गया पुल अंडरपास में हो रहे जल जमाव, सड़को पर गड्ढे, ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए डीसी आदित्य रंजन ने बुधवार को रेलवे, नगर निगम, पीएचइडी एवं आरसीडी के साथ समन्वय बैठक की। समाहरणालय स्थित डीसी के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक के दौरान आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सड़क पर नालियों के पानी एवं जलापूर्ति योजना की पाइपलाइन से लीकेज के कारण निकलने वाले पानी से सड़कों पर हमेशा गड्ढे हो जाते हैं जिस कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति निरंतर बनी रहती है। इस दौरान उपायुक्त ने गया पुल अंडरपास में रेलवे द्वारा बहाई जा रही नालियों की पानी निकासी की व्यवस्था एवं नालियों की सफाई हेतु रेलवे के पदाधिकारियों एवं नगर निगम को निर्देशित किया।
साथ हीं श्रमिक चौक में हो रही पाइपलाइन लीकेज के कारण जर्जर हो चुकी सड़क को लेकर उपायुक्त ने पीएचइडी एवं आरसीडी के अभियंता को समस्या का त्वरित समाधान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि आपसी समन्वय के साथ आप सभी समस्याओं का निराकरण करें। गया पुल अंडरपास में छोटी सी समस्या को लेकर जाम की समस्या निरंतर लगी रहती है। आम जनमानस को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यथा शीघ्र जो किया जा सकता है उसे आपसी समन्वय के साथ सुनिश्चित करें।
बैठक में आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, पीएचइडी 1 के कार्यपालक अभियंता एवं रेलवे के पदाधिकारी मौजूद रहे।