

























































सड़क किनारे घायल मिली नीलगाय का वन विभाग ने कराया इलाज

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : जमुआ वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत बिरनी प्रखंड की चौंगाखार पंचायत में चरगो–करमा के बीच डबरसैनी–जोराशाख मुख्य मार्ग पर बटेश्वर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को एक नीलगाय घायल अवस्था में पाई गई। गांव वालों ने नीलगाय को तड़पता देखा तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही प्रभारी वनपाल संजय कुमार संत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल नीलगाय को सावधानीपूर्वक वाहन से जमुआ वन विभाग कार्यालय ले जाया गया। वहां पशु चिकित्सा पदाधिकारी को बुलाकर उपचार शुरू किया गया।
वर्तमान में नीलगाय का इलाज जारी है और उसकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।
वन विभाग के अनुसार, आशंका है कि नीलगाय सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आ गई होगी, या फिर खेत से भगाने के दौरान चोट लगी होगी।
पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद नीलगाय को जंगल में छोड़ने की तैयारी की जाएगी।



