



सड़क हादसों में पीरटांड़ के दो लोगों की मौत

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना क्षेत्र के पोखरना मोड़ के पास सोमवार देर रात्रि हुई एक सड़क हादसे में हरि कोल (22 वर्ष) की मौत हो गई। हरि कोल खुखरा के सुंदरपुर का रहने वाला था। वह अपने दो दोस्तों किरण सिंह और दीपक राय के साथ बाइक से हरलाडीह गया था। लौटने के क्रम में बाइक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा, जिससे हरि कोल की मौके पर ही मौत हो गई। किरण सिंह और दीपक राय घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।
इधर, गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित धावाटांड एवं लटकट्टो के बीच मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में नीलकंठ महतो (45 वर्ष) की मौत हो गई। नीलकंठ महतो हरलाडीह निवासी थे और मारुती ओमनी से डुमरी की ओर जा रहे थे। अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी एक बरगद पेड़ से टकरा गई, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतें
गिरिडीह में सड़क हादसों में मौतों की संख्या बढ़ रही है। पिछले दिनों भी यहां कई सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहनों की तेज रफ्तार के कारण ये हादसे हो रहे हैं।
