
सड़क हादसे में सिविल इंजीनियर की हुई मौत को लेकर मामला दर्ज, बस चालक, मालिक एवं स्कूल प्रबंधक को बनाया गया आरोपी , बस चालक गया जेल
डीजे न्यूज, देवघर:
सड़क हादसे में सिविल इंजीनियर की हुई मौत के मामले में नगर थाना में बस चालक, मालिक एवं स्कूल प्रबंधक पर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला मृतक आलोक कुमार सिंह के भाई कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग लक्ष्मी नगर निवासी अभिलेख कुमार सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा है कि उसका मृतक भाई अपने बेटे को स्कूटी में बैठ कर बाजला चौक स्थित संत फ्रांसिस स्कूल ले जा रहा था। इस दौरान संत जेवियर स्कूल का वाहन चालक सिकंदर तुरी, मालिक जितेंद्र खवाड़े और स्कूल प्रबंधक के मिलीभगत से भाई के स्कूटी में पीछे से धक्का मार दिया। इस घटना में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और भतीजा अर्णव आनंद को चोटिल हो ग ए। भाई आलोक का इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गई। इधर नगर पुलिस मामला दर्ज करने के बाद बस चालक सिकंदर तुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।