


सड़क हादसे में एक की मौत, एक जख्मी
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): राजगंज थाना क्षेत्र के डोमानपुर के समीप एनएच पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब धनबाद की ओर से जा रही एक मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तुरंत एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बाइक चालक बादल महतो, महोबनी (महाराजगंज) ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा युवक सरजू महतो, निचितपुर (महाराजगंज), गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक ने हेलमेट पहन रखा था, फिर भी उसे गंभीर सिर की चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के परिजनों को सूचना दे दिया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जांच शुरू कर दी है।