

























































सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, गांव में मातम

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : गिरिडीह–डुमरी मुख्य पथ पर मुफ्फसील थाना क्षेत्र अंतर्गत बराकर पुल से कुछ ही दूरी पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुम्हरलालो निवासी 50 वर्षीय सुरेश प्रसाद वर्मा के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश प्रसाद वर्मा मंगलवार रात करीब 11 बजे मोटरसाइकिल से गिरिडीह से अपने घर कुम्हरलालो लौट रहे थे। इसी दौरान बराकर जैन मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुरेश वर्मा के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसील थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। इधर, घटना के बाद से कुम्हरलालो गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि सुरेश प्रसाद वर्मा मधुबन में नौकरी करते थे। अचानक हुई इस दुर्घटना से गांव में गम और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।



