सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, आक्रोशितों ने किया रोड जाम

Advertisements

सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, आक्रोशितों ने किया रोड जाम

डीजे न्यूज, डुमरी(गिरिडीह) : डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत केबी रोड स्थित सेवाटांड़ में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पहले बाइक चालक की बोलेरो से टक्कर हुई, इसके बाद बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। परिजन घायल को धनबाद के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान सेवाटांड़ निवासी हेमलाल महतो के पुत्र सुनील महतो उर्फ झरी महतो के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सुनील महतो अपने बच्चों के लिए समोसा लाने घर से निकला था, तभी वह इस हादसे का शिकार हो गया। परिजनों के अनुसार मृतक गुजरात में पोकलेन मशीन चलाने का कार्य करता था और नया साल परिवार के साथ मनाने के लिए दो दिन पूर्व ही घर लौटा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो, ट्रैक्टर एवं बाइक समेत तीनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई। वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने मंगलवार को सेवाटांड़ पुल के पास सड़क जाम कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहने से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।

पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका। इस दौरान मृतक के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top