

सड़क हादसे में बाइक चालक जख्मी, धनबाद में इलाजरत
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के हीरक रोड पर पलानी के पास बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार उमेश हेंब्रम जख्मी हो गया।
भाजपा नेता जगदीश रवानी, मिहिलाल रवानी सहित अन्य लोगों ने जख्मी को शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल धनबाद पहुंचाया, जहां वह इलाजरत है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने के पहले ही जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार उमेश शाम करीब 7:30 बजे उभीडीह से अपने घर धोखरा के बंधडीह जा रहा था। पलानी पहाड़ी के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह जख्मी हो गया। कुछ लोगों का कहना है कि उसकी बाइक असंतुलित होने से यह दुर्घटना घटी, वही यह भी बताया जा रहा है कि किसी वाहन द्वारा धक्का मारने से वह गिर गया और जख्मी हो गया।
