सड़क दुर्घटना में गिरिडीह के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अभिषेक भारद्वाज की मौत आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को पीटा, भीड़ से सुरक्षित निकालकर ले गई पुलिस 

Advertisements

सड़क दुर्घटना में गिरिडीह के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अभिषेक भारद्वाज की मौत

आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को पीटा, भीड़ से सुरक्षित निकालकर ले गई पुलिस

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बिरनी मुख्य मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में क्षेत्र के लोकप्रिय होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अभिषेक भारद्वाज की जान चली गई। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है और स्थानीय लोगों ने दुर्घटनास्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था की मांग की है।

गिरिडीह-बिरनी मुख्य मार्ग पर बाघमारा के समीप गुरुवार की दोपहर एक तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने बाइक सवार होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अभिषेक भारद्वाज को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डॉ. अभिषेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वे सिरसिया से बाइक पर कहीं जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आक्रोश में आकर ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने चालक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर हिरासत में ले लिया और ट्रक को जब्त कर लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, डॉ. अभिषेक भारद्वाज न केवल एक कुशल चिकित्सक थे बल्कि सेवाभाव और सौम्य स्वभाव के कारण क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय भी थे। उनकी असामयिक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनास्थल पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ठोस व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top