
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी थाना क्षेत्र के झांझ निवासी सदानंद वर्मा (35 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान असर्फी हॉस्पिटल, धनबाद में मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे मौत हो गई। बुधवार तड़के करीब पांच बजे स्वजन शव को गांव ले आए, जहां मृतक के घर पहुंचते ही क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। होली का पर्व मातम में बदल गया।
परिवार में मचा कोहराम
मृतक सदानंद वर्मा अपने पीछे पत्नी बबीता देवी, दो छोटी पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गए हैं। सदानंद की मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के सहयोग से बिना पुलिस को सूचना दिए और बिना पोस्टमार्टम कराए बुधवार दोपहर को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
घटना मंगलवार रात करीब 7:30 बजे की है, जब कोडरमा-कोवाड-भरकट्टा मुख्य मार्ग पर मरकोडीह छठवां के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सदानंद वर्मा को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सदानंद गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को पहचानकर उनके परिवार को सूचना दी। ग्रामीणों ने तत्काल बिरनी सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया। बेहतर इलाज के लिए स्वजन असर्फी हॉस्पिटल, धनबाद ले गए, लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार रात उनकी मौत हो गई।
प्रमुख और जनप्रतिनिधियों ने दी सांत्वना
घटना की सूचना पर प्रमुख रामु बैठा, पूर्व मुखिया प्रेमचंद कुशवाहा, मुखिया विष्णुदेव वर्मा और पंचायत समिति सदस्य विजय राय मृतक के घर पहुंचे और स्वजन को सांत्वना दी।
पुलिस को नहीं दी गई सूचना
मृतक के पिता और अन्य स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और इसीलिए बिरनी थाना को घटना की जानकारी नहीं दी गई।