



रविवारीय ड्यूटी में कटौती का यूनियनों ने किया विरोध, आंदोलन की चेतावनी
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : लोदना क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में सोमवार को यूनियन प्रतिनिधियों और प्रबंधन के बीच बैठक आयोजित हुई। बैठक में रविवारीय ड्यूटी में कटौती मुख्य मुद्दा बना रहा, जिस पर श्रमिक नेताओं ने कड़ा विरोध जताया।
नेताओं ने कहा कि प्रबंधन पहले से ही श्रमिकों को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध नहीं करा पा रहा है, इसके बावजूद अब विभिन्न सुविधाओं में कटौती की बात की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और यदि इस पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक अनील कुमार सिन्हा, एपीएम दीपक सिंह, किशोर कुमार, राकेश कुमार मौजूद थे। वहीं यूनियन की ओर से उमाशंकर साही, मिथिलेश पासवान, बालेश्वर साहनी, राजकुमार साव, सलाउद्दीन अंसारी सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

