Advertisements


























































रतनपुर में पीसीसी पथ का शिलान्यास

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : रतनपुर पंचायत अंतर्गत साहिबगंज रोड में अपना नर्सिंग होम से इमामुद्दीन के घर तक करीब आधा किलोमीटर पीसीसी पथ का शिलान्यास बुधवार को समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर झामुमो नेता मन्नू आलम, सांसद प्रतिनिधि सुबोध सिंह, मो सलाउद्दीन, पूर्व मुखिया मिहिर मंडल, फटीक मंडल समेत दर्जन लोग मौजूद थे। मो सलाउद्दीन ने बताया कि इस पथ के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसका निर्माण हो जाने से लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी।



