


















































रटंती काली माता की पूजा करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : आस्था व विश्वास के साथ महुदा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में माँ रटंती काली पूजा मनाई जा रही है। इलाके के राधानगर , मछियारा , भगतुडीह , बेलाखोन्दा , तेतुलिया ,भाटडीह और पिपराटांड आदि गांव में मां की प्रतिमा स्थापित की गई है। शनिवार को उपवास में रहकर श्रद्धालु मंदिर के समीप स्थित तालाब में स्नान किया। इसके बाद तालाब परिसर से ही दंडवत प्रणाम करते हुए मंदिर परिसर की परिक्रमा की और मां के दरबार में माथा टेका। शाम के बाद से ही मंदिरों में पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। देर रात प्रथा के अनुसार पाठा की बली दी गई।
कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मान्यता हैं की माँ रटंती काली के दरबार में मांगी गई मन्नते मां अवश्य पूरा करती है। आदि काल से ही इस पूजा को मनाने की परंपरा रही है।



