रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल ने लगाया निशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन शिविर

Advertisements

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल ने लगाया निशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन शिविर

11 से 18 वर्ष की बेटियों को नवजीवन नर्सिंग होम में दिए जाएंगे निशुल्क टीके

डीजे न्यूज, गिरिडीह: डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) आरटीएन बिपिन चाचान (जिला 3250, 2024-25) के आधिकारिक क्लब दौरे के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल ने नवजीवन नर्सिंग होम में निशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन शिविर का शुभारंभ किया।

इस अभियान के तहत 11-18 आयु वर्ग की लड़कियों को निशुल्क टीके दिए जाएंगे।
गुरुवार शाम को आयोजित बैठक में रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल में रोटेरियन सुमन और रोटेरियन सुब्रीता को नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया। क्लब द्वारा नवजीवन नर्सिंग होम की निदेशक रोटेरियन स्वाति बागरिया और उनकी टीम को इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डीजी रोटेरियन बिपिन चाचान, प्रथम महिला रोटेरियन शिल्पी चाचान, आरडी रोटेरियन देवेन्द्र सिंह, एजी जोन 7 रोटेरियन संतोष अग्रवाल, नवजीवन नर्सिंग होम की टीम और रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब का यह प्रयास समाज के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को दर्शाता है और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top