
रोटरी क्लब गिरिडीह दंपत्ति का परिवर्तन समारोह संपन्न, हरिंदर सिंह मोंगिया ने संभाली कमान
गिरिडीह रोटरी क्लब में नेतृत्व परिवर्तन, सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ नए वर्ष का आगाज़
डीजे न्यूज, गिरिडीह : रोटरी क्लब गिरिडीह दंपत्ति का 12वां परिवर्तन समारोह शनिवार को होटल अशोका इंटरनेशनल, गांधी चौक में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब के नए नेतृत्व का स्वागत किया गया और बीते वर्ष की सामाजिक परियोजनाओं की झलक प्रस्तुत की गई।
समारोह की शुरुआत नृत्य प्रतिभा अकादमी द्वारा प्रस्तुत मनमोहक गणेश वंदना से हुई। इसके बाद रोटेरियन सिद्धार्थ गौरीसरिया ने बैठक का संचालन किया। राष्ट्रगान और दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत मंचासीन अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डीजीई रोटेरियन अनु नारंग तथा विशिष्ट अतिथि एजी जोन-8 रोटेरियन डॉ. आज़ाद मौजूद थे। संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन राखी कोहली ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों को गुलदस्ते भेंट किए।
निवर्तमान सचिव रोटेरियन सिद्धार्थ जैन ने वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट पेश की, जबकि निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन सिद्धार्थ गौरीसरिया ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया। तत्पश्चात क्लब की पूर्व टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
नेतृत्व परिवर्तन का भावुक क्षण
नवनिर्वाचित सचिव रोटेरियन अंकित खंडेलवाल का परिचय पीपी डॉ. शीतल गौरीसरिया ने कराया, जबकि नए अध्यक्ष रोटेरियन हरिंदर सिंह मोंगिया का परिचय रोटेरियन आशिका जैन ने दिया। पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ गौरीसरिया ने क्लब कॉलर और गैवल हरिंदर सिंह मोंगिया को सौंपते हुए उन्हें नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। नए सचिव अंकित खंडेलवाल और अध्यक्ष हरिंदर सिंह मोंगिया ने अपने संबोधन में सामाजिक जिम्मेदारियों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई और रोटरी वर्ष 2025-26 के विजन का अनावरण किया। इसके साथ ही नई टीम के सदस्यों का औपचारिक परिचय भी कराया गया। मौके पर डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया, मुकेश जालान, चरणजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, वैभव शाहबादी, डॉ. सुमन कुमार, अमित अग्रवाल सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।