

रोटरी क्लब और आर्ट ऑफ लिविंग ने योग-प्राणायाम शिविर का किया आयोजन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह ग्रेटर एवं श्री श्री रविशंकर फाउंडेशन की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में योग एवं प्राणायाम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत संपन्न हुआ।
शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों — मुकेश, संतोष जी, सोनी कुमारी, प्रताप शर्मा, सचिन भूषण एवं अन्य शिक्षकों ने प्रतिभागियों को योग और प्राणायाम की विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांति और स्थिरता प्रदान करता है।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सीए शंकर अग्रवाल, सचिव सीए रवि गाडिया, कोषाध्यक्ष सीए दीपक संथालिया, पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, आईपीपी ब्रह्मदेव प्रसाद, ई. अजय गुप्ता, सीए राकेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष रंजीत लाल, सीए प्रकाश दत्ता, विकाश शर्मा, राजेंद्र तरवे सहित संयोजक डॉ. निखिल अग्रवाल, डॉ. खुशबू, सुमित अग्रवाल, निक्की गाडिया, रितु संथालिया, नेहा गुप्ता, पुजा दत्ता एवं अदिति गाडिया की सक्रिय उपस्थिति रही।
शिविर में प्रतिभागियों ने योगाभ्यास कर तन-मन की एकाग्रता, सकारात्मक ऊर्जा और आत्मिक शांति का अनुभव किया। आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति सजगता और मानसिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है।
