रोटरी गिरिडीह ने व्यवहारणालय में स्थापित किया वाटर कूलर

Advertisements

रोटरी गिरिडीह ने व्यवहारणालय में स्थापित किया वाटर कूलर

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह रोटरी गिरिडीह हमेशा ही सामाजिक गतिविधियों को करते हुए आम आवाम को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाती रहती है। इसी दायरे को आगे बढ़ाते हुए इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए व्यवहारणालय में एक वाटर कूलर स्थापित किया गया है। यह जनहित में उठाया गया एक सराहनीय कदम है, जिससे कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा।

वाटर कूलर का उद्घाटन

सोमवार को इस जल शीतल मशीन का उद्घाटन जिला प्रधान सत्र न्यायाधीश एके पांडेय एवं रोटरी अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला ने किया। इस अवसर पर रोटरी सचिव मयंक राजगढ़िया, सदस्य शंभू जैन, विकास बगेड़िया, अभिषेक जैन, अमित गुप्ता एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकाश सहाय, उपाध्यक्ष अजय सिन्हा मंटू, दशरथ प्रसाद उपस्थित थे।

समाज सेवा में सक्रिय

रोटरी गिरिडीह अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला व सचिव मयंक राजगढ़िया ने बताया कि रोटरी गिरिडीह समाज सेवा में निरंतर सक्रिय रहते हुए जनकल्याण के लिए प्रेरणादायक कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि रोटरी गिरिडीह का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को सहायता और सहयोग प्रदान करना है, और इसी दिशा में हम आगे भी कार्य करते रहेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने रोटरी गिरिडीह की इस पहल की सराहना की और कहा कि यह वाटर कूलर न केवल व्यवहारणालय में आने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगा, बल्कि गर्मी के मौसम में उन्हें राहत भी प्रदान करेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top