रोमांचक मुकाबले में सिमडेगा को एक विकेट से हरा सेमीफाइनल में पहुंचा धनबाद 

Advertisements

रोमांचक मुकाबले में सिमडेगा को एक विकेट से हरा सेमीफाइनल में पहुंचा धनबाद 

जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद ने शनिवार को अत्यंत ही रोमांचक क्वार्टरफाइनल में सिमडेगा को एक विकेट से हराकर जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। अब सोमवार को जामताड़ा में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में धनबाद का मुकाबला जमशेदपुर से होगा। वहीं गिरिडीह में आयोजित दूसरे सेमीफाइनल में रांची और पाकुड़ की टीम आपस में भिड़ेगी।जामताड़ा में खेले गए इस मैच में सिमडेगा ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए उसकी टीम  44.5 ओवर में 223 रनों पर आउट हो गई। दीपक कुमार (52) और विनायक (45) ने सिमडेगा को अच्छी शुरुआत दिलाई और 15 ओवर में 81 रन कूट डाले। इन दोनों के आउट होने के बाद रनों की उसके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गए और टीम 223 रन बना सकी। फैजान खान ने 31, मयंक भाटी ने 20 और रेयांश दुगाया ने 19 रन बनाए। धनबाद के रौनक यादव ने 33 पर तीन, दिव्यांशु कुमार ने 33 पर तीन और नीलकंठ बांसफोर ने 35 पर दो विकेट लिए।वहीं दूसरी ओर धनबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 77 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद आदित्य सिंह और आनंद राज ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी निभाते हुए अपनी टीम को संघर्ष में वापस ला दिया। बाद में रौनक यादव ने नाबाद 25 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। धनबाद ने यह लक्ष्य 47.2 ओवर में नौ विकेट पर हासिल किया। आदित्य सिंह ने 61, आनंद राज ने 48, दिव्यांशु कुमार ने 20, सौविक भट्टाचार्य ने 20 और रणवीर सिंह ने 16 रन बनाए। प्लेयर आफ द मैच धनबाद के रौनक यादव को चुना गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top