रोजगार, शिक्षा और प्रवासी मजदूरों सबसे बड़ा सवाल, लेकिन केंद्र सरकार गहरी नींद में : विनोद सिंह

Advertisements

रोजगार, शिक्षा और प्रवासी मजदूरों सबसे बड़ा सवाल, लेकिन केंद्र सरकार गहरी नींद में : विनोद सिंह

अन्याय व शोषण के खिलाफ संघर्ष करेगा आरवाईए : राजकुमार यादव

सरिया में गहमागहमी के साथ सम्पन्न हुआ इंकलाबी नौजवान सभा का जिला सम्मेलन, कामेश्वर यादव बने जिलाध्यक्ष
डीजे न्यूज, सरिया(गिरिडीह) : इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) का तीसरा जिला सम्मेलन गिरिडीह में गहमागहमी के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में 59 सदस्यीय जिला कमिटी का गठन किया गया और सर्वसम्मति से नई जिला नेतृत्व टीम का चुनाव हुआ। सम्मेलन की शुरुआत शहीद साथियों की याद में राष्ट्रीय महासचिव कॉ. नीरज कुमार द्वारा ध्वजारोहण और मौन रखकर की गई।

59 सदस्यीय कमिटी गठित, कामेश्वर यादव बने जिला अध्यक्ष
सम्मेलन में कामेश्वर यादव को जिला अध्यक्ष और अशोक मिस्त्री को जिला सचिव चुना गया। जिला उपाध्यक्ष पद पर मो. एकराम, दिनेश सोरेन, संतोष यादव, असगर अली और कुलदीप राय का चयन किया गया। संयुक्त सचिव बनाए गए राजकिशोर बैठा, जिम्मी चौरसिया, भोला महतो, आनंदी यादव, बनीता दीप और छोटू यादव। कुल 13 सदस्यीय ऑफिस बेयरर कमिटी भी गठित की गई।
नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना
उद्घाटन सत्र को भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य एवं बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में रोजगार, शिक्षा और प्रवासी मजदूरों का सवाल सबसे बड़ा है लेकिन केंद्र सरकार गहरी नींद में है। उन्होंने गिरिडीह के पांच प्रवासी मजदूरों के नाइजर में लापता होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिस कंपनी में वे कार्यरत थे उसने चुनावी बांड के जरिए मोदी सरकार को करोड़ों का चंदा दिया, फिर भी मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी की गई।
धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि इंकलाबी नौजवान सभा भगत सिंह और अंबेडकर के रास्ते पर चलने वाला संगठन है और अन्याय व शोषण के खिलाफ संघर्ष करेगा। वहीं, आरवाईए राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने केंद्र सरकार पर युवाओं से किए वादों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2 करोड़ रोजगार देने का दावा करने वाली सरकार ने नौजवानों का भविष्य अंधेरे में धकेल दिया है। सम्मेलन में यह संकल्प लिया गया कि रोजगार के सवाल पर जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा और नौजवानों की आवाज़ बुलंद की जाएगी। मौके पर सीताराम पासवान, राजेश विशकर्मा, विभा पुष्पा दीप, कुश कुशवाहा, अमन पाण्डेय, अविनाश सिंह, इमरान नाजिर सहित अनेक नेता मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top