रोजगार मेला में 25 कंपनियों ने गिरिडीह के 107 युवाओं को दी नौकरी, 260 की बनी सूची

Advertisements

रोजगार मेला में 25 कंपनियों ने गिरिडीह के 107 युवाओं को दी नौकरी, 260 की बनी सूची

डीजे न्यूज, गिरिडीह : नगर भवन में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में “दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला” का आयोजन किया गया। जिला परिषद, अध्यक्ष मुनिया देवी, अनुमण्डल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुटे, जिला नियोजन पदाधिकारी इमरान फारूकी ने दीप प्रज्जवलित कर रोजगार मेले का विधिवत शुभारंभ किया। रोजगार मेला में बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों ने भाग लिया। रोजगार मेला में कुल 25 प्रतिष्ठान/संस्थानों ने भाग लिया। जिसमें से विभिन्न संस्थानों द्वारा कुल-107 अभ्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित करते हुए ऑफर लेटर दिया गया एवं अन्य 20 नियोजकों द्वारा कुत- 260 अम्यार्थियों की सूची तैयार की है जिन्हें लिखित परीक्षा/साक्षात्तकार के पश्चात अंतिम रूप से चयन कर ऑफर लेटर दिया जायेगा। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गिरिडीह जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा जिले के युवाओं को चिन्हित कर रोजगार मुहैया कराया जा सकेगा।

इससे उनका भविष्य बेहतर होगा। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उनको रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। रोजगार सृजन मेले से आज सैकड़ों युवक–युवतियां अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर लौटेंगें लेकिन,वैसे अभ्यर्थी जिनका किसी कारण चयन नहीं हो सका,वह निराश नहीं होंगे। पुनः रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा युवाओं/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को प्रयासरत है। जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेला से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता है ताकि जिले के हुनरमंद युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके। इमरान फारूकी, जिला नियोजन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में “रोजगार मेला 2025” का सफल आयोजन किया गया। आयोजित रोजगार मेला 2025 के स्थानीय युवक/युवतियों के द्वारा विशेष रुची दिखाई गई। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि बेरोजगारों के हित में भविष्य में भी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top