रोजगार की मांग को ले ग्रामीणों ने रोका कुजामा आउटसोर्सिंग का काम

Advertisements

रोजगार की मांग को ले ग्रामीणों ने रोका कुजामा आउटसोर्सिंग का काम

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):विस्थापन एवं बेरोजगारों को रोजगार सहित सात सूत्री मांगों को लेकर मोहरीबाध के ग्रामीणों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रविवार को कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना का काम बंद कर दिया।
आंदोलन के चलते आउटसोर्सिंग एवं बीसीसीएल की कोयला ट्रांसपोर्टिंग एवं ट्रक लोडिंग का कार्य बाधित हो गया।
परियोजना के मार्ग पर ग्रामीण धरना पर बैठे हुए हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर कमेटी के संयुक्त सचिव राधेश्याम वाल्मीकि ने कहा कि प्रबंधन मोहरीबाधं के लोगों के साथ विस्थापन के सवाल पर भेदभाव कर रही है। कर्माटांड़ में क्वार्टर देने के बाद भी अलॉटमेंट नहीं किया जा रहा है। लोग रंगरोगण कर रहे हैं। इसके बाद उक्त क्वार्टर को दूसरे जगह के लोगों के लिए अलॉटम हो जा रहा है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय बेरोजगारों को आउटसोर्सिंग में रोजगार नहीं मिल रहा है। लोडिंग पॉइंट पर भी ट्रक लोडिंग के माध्यम से प्रभावित लोगों को रोजगार मिलना चाहिए जो नहीं मिल रहा है। कई बार प्रबंधन से वार्ता हुई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अगर मांगों पर पहल नहीं किया गया तो आंदोलन जारी रहेगा।
मौके पर नहीं निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि रवींद्र प्रसाद, दीपक साह, प्रीतम रवानी, रंजीत, अनुज कुमार सिंह, विक्की मंडल, तारकेश्वर भुइया थे। समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top