रोजगार की मांग को ले असंगठित मजदूरों ने किया प्रदर्शन

Advertisements

रोजगार की मांग को ले असंगठित मजदूरों ने किया प्रदर्शन

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):घनुडीह परियोजना के असंगठित मजदूर को ट्रक लोडिंग के माध्यम से रोजगार नहीं दिया गया तो मजबूरन पूरे बस्ताकोला क्षेत्र का कोयला परिवहन व संप्रेषण का काम बंद कर देंगे। उक्त बातें जनता श्रमिक संघ असंगठित मजदूर प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सचिव उपेंद्र सिंह ने बुधवार को कहीं। केओसीपी   परियोजना कार्यालय पर ट्रक लोडिंग चालू करने को लेकर आयोजित प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में  एकीकृत परियोजना मे घनुडीह को भी जोड़ दिया गया है। अब एकीकृत परियोजना ए, बी ,डी , के,एण्ड जी सी  के नाम से परियोजना एक हो गया। इसलिए हमारे परियोजना के मजदूरों का भी हक बनता है और हम लोगों की मांग है की पुराने जो लोडिंग पॉइंट है वहां कोयला दिया जाए। ताकि लगभग 600 मजदूर रोजी-रोटी कमा सके। प्रदर्शन के दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई । मौके पर सिकंदर मंडल, प्रमोद पासवान, राजकुमार पासवान, महेश मंडल, कृष्ण कुमार, अरविंद राम, संतोष निषाद, संजय निषाद, सूरज आदि शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top