



रोजगार के लिए आंदोलन करना पीड़ागायक: विधायक जयराम

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद) : झारखंड जैसे खनिज संपन्न राज्य में विस्थापित और प्रदूषण प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। यह पीड़ा डुमरी विधायक जयराम महतो ने व्यक्त की। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र अंतर्गत मधुबन कोल वॉशरी के लोडिंग प्वाइंट पर जेएलएमके पार्टी के बैनर तले चल रहे ग्रामीणों के अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक जयराम ने कहा कि जिस जमीन पर हमारे पूर्वजों से कोयला उत्पादन हो रहा है, उसी जमीन के मालिक ग्रामीण रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्योगपति और प्रबंधन अंग्रेज शासनकाल की तरह कंपनी चलाना चाहते हैं, जिसे ग्रामीण और विस्थापित कभी सफल नहीं होने देंगे। अपने संबोधन में जयराम महतो ने उत्पादन और कोयला ढुलाई में लगी आउट सोर्सिंग कम्पनियाँ, धनबाद एवं
गिरिडीह सांसद, स्थानीय विधायक व बीसीसीएल प्रबन्धन को निशाने पर लिया।
उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन सीएसआर के पैसे का उपयोग ग्रामीणों के स्वास्थ्य और जनजीवन सुधार पर करने के बजाय नेताओं को खुश करने में करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक विस्थापित ग्रामीणों को उनका हक और अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन को दीपक रवानी, शक्तिनाथ महतो, पप्पू महतो, रमेश रवानी, विकास कुमार महतो, धनंजय महतो, मुकेश सिंह, डब्लू कुमार महतो सहित कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।



